मुंबई: सेंट्रल गूड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) विभाग ने एक चार्टेड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. उन पर 20 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट का आरोप है. विभाग ने उन्हें अदालत के सामने पेश किया जहां से आरोपी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में आरोपी मुकेश आहूजा चौथे आदमी हैं जिनकी गिरफ्तारी की गई है.


जांच में यह भी पता चला है कि जिस कंपनी के नाम पर यह गड़बड़ी की गई है उसके डायरेक्टर आरोपी के पिता ही थे. विभाग ने बताया कि सेल और परचेज के लिए जाली बिल्स का इस्तेमाल किया जा रहा था. जबकि असलियत हमेशा ही कुछ और होती थी. इस मामले में लगातार जांच चल रही है और कई खुलासे भी हो रहे हैं.


गौरतलब है जाली बिलों का खेल देशभर में चल रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में विभाग ने मेरठ और गाजियाबाद में 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसमें 200 करोड़ कीमत की जीएसटी वाले फर्जी बिल पकड़े गए थे. मुख्य आरोपी ने 30 फर्जी फर्में बनाकर जीएसटी चोरी की साजिश रची थी.


यूपी के मामले में पता चला था कि मुख्य आरोपी ने अपनी पत्नी और ड्राइवर के नाम पर कंपनी खोल रखी थी. इसी माध्यम से वह फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था. मुंबई वाला मामला भी लगभग इसी प्रकार का है. विभाग को आए दिन ऐसी शिकायतें मिल रही हैं और ऐसे में काफी सख्त कार्रवाई भी हो रही है.


गौरतलब है कि मामले की जांच के सिलसिले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.



यह भी पढ़ें: 


शारिरिक संबंध नहीं बनाए तो कर दी मालिक के पत्नी की हत्या, युवक गिरफ्तार


दिन में करते थे फूड डिलिवरी और रात को चोरी, नोएडा पुलिस ने दो को पकड़ा