करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के निसिंग इलाके में एचडीएफसी के बैंक के एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए. इतना ही नहीं चोर एटीएम केबिन में सो रहे सिक्योरिटी गार्ड को भी गन पॉइंट पर अपने साथ ले गए. चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को करनाल कैथल सीमा पर लगभग 10 किलोमीटर दूर छोड़ा.


सिक्योरिटी गार्ड ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं बैंक का कहना है कि एटीएम में लगभग 20 लाख रुपये का कैश मौजूद था. असंध इलाके के डीएसपी बलबीर सिंह और थाना प्रभारी रामफल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. निसिंग थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक का एटीएम का गार्ड सुबह 6:00 थाने में आया और उसने इस घटना की जानकारी दी.


थाना प्रभारी रामफल ने बताया इसमें बैंक की भी कमी है. जो एटीएम मशीन की स्पॉट दी गई है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी चोर आसानी से मशीन को उखाड़ सकता है. पुलिस का कहना है कि 5 से 6 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


लालू यादव ने झारखंड की जीत पर हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- कांग्रेस के साथियों का भी धन्यवाद


संसद में पेश सरकारी जवाबों के पन्ने पलटें तो बासी कढ़ी का उबाल नजर आती है NPR-NRC की बहस