नयी दिल्ली: नोटंबदी के बाद एक साल में देश के हवाई अड्डों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ ने 87 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी, 2,600 किलोग्राम सोना और चांदी पकड़ी है. ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.


सीआईएसएफ देश के 59 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात है. पिछले साल नवंबर में 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने के बाद वित्त मंत्रालय ने सीआईएसएफ से नकदी और अन्य ऊंचे मूल्य के सामान की संदिग्ध आवाजाही पर निगाह रखने को कहा था.



सीआईएसएफ के आंकड़ों के अनुसार 8 नवंबर, 2016 से 7 नवंबर, 2017 तक बल ने 87.17 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी का पता लगाया. इसके अलावा 1,491.5 किलोग्राम सोना और 572.63 किलोग्राम संदिग्ध चांदी का भी पता चला.


सबसे ज्यादा 33 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ी गई. वहीं सबसे अधिक 498 किलोग्राम संदिग्ध सोना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया. वहीं सबसे ज्यादा 266 किलोग्राम चांदी जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ी गई.