कोटा आईजी रेंज विशाल बंसल ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के वक्त ब्रांच में 4 कर्मचारी और तीन ग्राहक भी मौजूद थे. ऐसा लगता है जैसे लुटेरे यहां कई बार आए थे और ब्रांच का भूगोल समझते थे.
एक चश्मदीद ने बताया कि 11 बजे एक लड़का ब्रांच में आया था जो चेन गिरवी रखना चाहता था. इसके बाद 1 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जाते वक्त लुटेरे बाहर से ताला भी लगा गए. सायरन आदि बजा कर ताला खुलवाया गया. सभी लुटेरे बाइकों से फरार हो गए.
पुलिस मान रही है कि करीब एक महीने से बदमाश किराए पर मकान लेकर इस इलाके में रह रहे थे. सवाल फाइनेंस कंपनी पर भी है कि उन्होंने एक निहत्थे गार्ड के भरोसे कैसे ब्रांच की सुरक्षा छोड़ रखी थी. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.