मुंबई : नवी मुंबई के थाने जिले में पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. यहां पर पुलिस ने भारी मात्रा में 2000 के नए नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है.
Pics : शहर-शहर काले कुबेरों में खलबली, कभी गंगा में ब्लैकमनी तो कभी गटर में !
पूरे एक करोड़ 40 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वे ये पैसा कहां से लेकर आ रहे हैं.
इस बीच मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की पुलिस ने सोमवार की देर रात 15 फीसदी कमीशन पर पुराने नोटों को बदलने के कारोबार में लगे दो युवकों को 15 लाख 40 हजार की नगदी के साथ दबोचा. आरोपियों के पास 14 लाख 40 हजार की रकम में दो-दो हजार के नए नोट और एक लाख के सौ-सौ रुपये के नोट थे.
नोटबंदी : कोलकाता में एक बैंकर पर मामला दर्ज, अबतक हुए 10 मामले
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि दो युवक पुराने नोटों को बदलने का कारोबार कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एक्टिवा गाड़ी पर सवार दो युवकों- अमित सांवरे और अभिषेक सर्राफ की तलाशी पर उनके पास से 15 लाख 40 हजार की रकम मिली.
एक करोड़ की नई करेंसी के साथ तीन हिरासत में, सभी दो-दो हजार के नोट
एबीपी न्यूज
Updated at:
13 Dec 2016 11:15 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -