अमेरिकी सेक्स रैकेट में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री: 3 घंटे में 2 बार, 1.75 हजार रुपये रेट
इस सेक्स रैकेट में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के तकरीबन पांच महिला एक्ट्रेस के भी शामिल होने की खबर है.
नई दिल्ली: अमेरिका में पिछले कुछ वक्त से एक टॉलीवुड एक्ट्रेस को झांसा देकर सेक्स रैकेट चलाया जाता था. इस सेक्स रैकेट में एक आरोपी दंपति के भी शामिल होने का आरोप है. इस दंपति के खिलाफ 41 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप में भारतीय नागरिक किशन मोदुगुमुदी और उसकी पत्नी चंद्रकला पूर्णिमा मोदुगुमुदी को गिरफ्तार किया है. इसमें पीड़ित और चंद्रकला के बीच हुई बातचीत कुछ इस प्रकार है.
डी: मैं ज्यादा अमीर नहीं हूं. मैं इतने ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकता. कुछ और बताइए.
चंद्रकला: आपका बजट क्या है.
डी: पिछली बार की तरह. मैं पहले दो बार एक लंबी साउथ इंडियन लड़की के साथ जा चुका हूं जिसे आपने होटल में छोड़ा था.
चंद्रकला: 3 घंटे, 2 बार, 1 लाख 71 हजार रूपये.
ये मोबाइल फोन के कुछ ऐसे टेक्स्ट ट्रांस्क्रिप्ट्स हैं जिन्हें एक एफिडेविट के रूप में होमलैंड सिक्योरिटी जांच एजेंसी ने फाइल किया था और सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भारतीय नागरिक किशन मोदुगुमुदी और उसकी पत्नी चंद्रकला पूर्णिमा मोदुगुमुदी को गिरफ्तार किया था. इस सेक्स रैकेट में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के तकरीबन पांच महिला एक्ट्रेस के भी शामिल होने की खबर है.
इस मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. फाइल किए गए हलफनामे में कई बातें सामने आई हैं. आरोपी दंपति किशन मोदुगुमुदी और उसकी पत्नी चंद्रकला पूर्णिमा मोदुगुमुदी के खिलाफ 41 पेज के इस हफलनामे में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा यूएस के रजिस्टर्ड ऑर्गेनाइजेशन के लेटरहैड का इस्तेमाल किया जाता था. हलफनामे में पीडितों को ए बी सी डी नाम दिए गए है.
टॉलीवुड एक्ट्रेस पुनम कौर ने भी किए कई खुलासे
टॉलीवुड एक्ट्रेस पुनम कौर ने भी अपने इंस्ट्रग्राम पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसमें दंपति को लेकर कई बाते कहीं गई हैं.
फाइल किए गए एफिडेविट से हुआ खुलासा
30 अप्रैल को फाइल किए गए एफिडेविट में सेक्स रैकेट का खुलासा उस समय हुआ जब एक महिला ने 20 नवंबर को नई दिल्ली के एयरपोर्ट से शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी और वहां पहुंची. शिकागो पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले B1/B2 वीसा दिखाया और कहा कि वो एक एक्टर हैं. अधिकारियों ने जब छानबीन की तो पता चला कि ऐसे वीसा को सिर्फ कुछ ही वक्त के लिए दिया जाता है जिसमें बिजनेस, मेडिकल ट्रीटमेंट और ट्यूरिजम जैसी चीजें शामिल हैं. और जिसे 18 नवंबर को जारी किया गया था.
अभिनेत्री की गतिविधि के कारण हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा
बता दें कि 18 नवंबर को अमेरिका में तेलुगू एसोसिएशन ऑफ साउथ कैलिफोर्निया (TASC) द्वारा आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए 6 नवंबर, 2017 को वीजा जारी किया गया था. लेकिन अभिनेत्री समारोह के दो दिन बाद पहुंची और कैलिफोर्निया के बजाय शिकागो गई. इसके बाद अधिकारियों को उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वह नॉर्थ अमेरिका तेलुगू सोसाइटी (NATS) द्वारा आयोजित एक अन्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए आई हुई है.लेकिन जब सोसाइटी से इस बारे में पूछताछ की गई तो NATS के अध्यक्ष ने न सिर्फ अभिनेत्री को पहचानने से इनकार कर दिया, बल्कि उसे निमंत्रित किए जाने से भी इनकार किया.
30 अप्रैल को फाइल किए गए एफिडेविट में बताया गया कि भारतीय दंपति अपने घर में या होटल में देह व्यापार कराता था. 2014 में दंपती का वीजा धोखाधड़ी के कारण दो बार रिजेक्ट हो गया था. 28 फरवरी 2018 को अधिकारियों ने दंपति के घर पर छानबीन की थी. इसमें 70 कंडोम, कई जिपलॉक बैग, जाली पर्मानेंट रेजीडेंट कार्ड, सोशल सिक्योरिटी कार्ड आदि मिले हैं.