दिल्ली: नजफगढ में सिर्फ सात सेकेंड में युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद वारदात
दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक स्कूटी सवार को काले रंग के स्प्लेंडर पर आए कुछ हमलावरों ने गोली मार दी. गोली लगने से 22 साल के स्कूटी सवार दिनेश उर्फ़ मंगू की मौत हो गई है. हमले की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें : साइको किलर संग 'सेल्फी' लेकर फंसे पुलिस वाले, मुस्कुराते हुए खींची थी तस्वीर
स्थानीय लोगों का हंगामा, शव उठाने से रोका
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को नाराज स्थानीय लोगों ने काफी देर तक शव उठाने नहीं दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में काफी दहशत है. पुलिस ने सीसीटीवी का फूटेज अपने कब्जे में ले लिया है. आधुनिक तकनीकों को जरिए उसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी : अखिलेश के मंत्री पर 'गैंगरेप' का आरोप, कैमरे पर आकर पीड़िता ने सुनाया दर्द
कुछ यूं किया हमला
आपको बता दें कि दो हमलावर बाइक से स्कूटी सवार को पहले ओवरटेक करता हैं. फिर बाइक से उतर के पास जाकर बाइक पर पीछे बैठे दिनेश के सिर में गोली मारता हैं. हमलावर इतने पर ही नहीं रुकता बल्कि वो आगे बढ़ता है, गिरे हुए लड़के के सिर में एक और गोली मारता है. फिर बाइक पर फरार हो जाता है.
यह भी पढ़ें : भोपाल: इंसानियत फिर शर्मसार, दंपत्ति के सिर पर चप्पल रख गांव में घुमाया
नहीं थी किसी से दुश्मनी
24 साल का दिनेश घर का इकलौता लड़का था. परिवारवालों के मुताबिक उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. वो तो क्रिकेट खेल कर अपने दोस्त के साथ लौट रहा था तभी रोशनपुरा में दिन दहाड़े उसकी हत्या कर दी गई. नाराज़ घरवालों ने शव को सड़क पर ही रखकर घंटों तक हंगामा किया.
यह भी पढ़ें : 'वेब वर्क' खुलासा : नवाजुद्दीन को कंपनी ने दिया था 1 करोड़, निवेशकों को 'झटका'
हत्या की वजह साफ नहीं
आपको बता दें कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर दिनेश की हत्या क्यों और किसने की है. पुलिस कई लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.