एक्सप्लोरर
Advertisement
मरम्मत के लिए मकान खोदा तो मिले तीन कंकाल, इलाके में फैली सनसनी
एक मकान की मरम्मत का काम चल रहा था और उसी समय जमीन में गड़े तीन कंकाल मिले.
पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक मकान की मरम्मत का काम चल रहा था और उसी समय जमीन में गड़े तीन कंकाल मिले. इसके बाद तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. असल में घर में बहुत ही ज्यादा चीटियां लगती थी और उसी की जांच के लिए खुदाई हुई थी.
दरअलल घर में खुदाई चल रही थी और तीन फिट तक जैसे ही मजदूर पहुंचे वहां एक कंकाल नजर आया. इसके बाद तो पूरा महौल दहशत में आ गया. मजदूरों ने शोर मचाना शुरू किया और फिर पुलिस को भी सूचना दी गई. थोड़ी और खुदाई हुई तो पता चला कि दो अन्य कंकाल भी यहां दफनाए गए थे.
इसके साथ ही वहां एक छूरा भी मिला था. जिसका अंजादा लगाया गया है कि इसी से हत्या की गई होगी और फिर शवों को यहीं पर दफना दिया गया था. पुलिस के लिए भी यह एक पहेली बन गई है. प्राथमिक जांच के बाद यही अंदाजा लग रहा है कि ये तीनों कंकाल एक महिला और दो बच्चों के हो सकते हैं.
60 गज का यह मकान सन 2018 में 5 लाख रुपए में खरीदा गया था. इसके बाद से नए मकान मालिक ने किराए पर यह मकान दिया था. कुछ दिनों पहले ही मकान के मरम्मत का काम शुरू हुआ. यहां एक कोने में बहुत सी चीटियां लगती थीं जिससे फर्श भी खराब हो रही थी. इसी कारण यह काम शुरू किया गया था.
तीनों कंकालों को मोर्चरी में रखा गया है. आशंका जताई जा रही है कि जिस शख्स ने यह मकान बेचा था उसी ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर उसे यहां गाड़ दिया होगा. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. डाक्टरों के बोर्ड से तीनों कंकालों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
मोहाली: तीन लोगों को जान लेने वाला चालक पहले भी तोड़ चुका है कानून, घटना से ठीक पहले दो चालान
रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट पड़ लोग सन्न
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion