बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक प्री-स्कूल के नॉन टीचिंग स्टॉफ के एक सदस्य पर तीन साल की लड़की का कथित तौर पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को हुई यह घटना तब सामने आयी जब बच्ची ने अपने माता-पिता से इसकी शिकायत की. उसने बताया कि उसके स्कूल में बतौर सुपरवाइजर काम करने वाला व्यक्ति उसे गलत तरीके से छूता है.
यौन शोषण की आशंका पर चिकित्सकों से जांच कराने के बाद बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. ममाले के प्रकाश में आने के बाज कुछ और बच्चों के परिवार वाले स्कूल के पास इकट्ठा हो गये और घटना के बारे में स्कूल मैनेजमेंट से जवाब मांगने लगे. बच्ची के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है.
बेंगलुरु: तीन साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया
एबीपी न्यूज़
Updated at:
21 Feb 2017 07:56 AM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -