फरीदाबादः आपको अक्सर इस बात की हिदायत दी जाती है कि अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बेहद सावधानी बरतें. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना कार्ड ना दें और ना ही इसकी डिटेल्स दें. इस मशवरे को ना मानने वालों को हजारों-लाखों की चपत लग सकती है और ऐसा ही फरीदाबाद में एक शख्स के साथ हुआ.

फरीदाबाद में एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से 34500 रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नहरपार निवासी आदर्श कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार को उसने एसबीआई के बडकल मोड़ स्थित एटीएम से 5000 रुपये निकालने के लिए एटीएम मशीन में कार्ड डाला. कार्ड अंदर न जाने पर उसके पीछे खड़े लड़के ने मदद की पेशकश की. शिकायत के अनुसार, आदर्श ने अपना कार्ड उसे दे दिया. लड़के ने पता नहीं, कब कार्ड बदल दिया और आदर्श को वापस देते हुए कहा कि कार्ड काम नहीं कर रहा है. आदर्श के मुताबिक, वह घर आ गया और कुछ देर में उसे फोन पर संदेश मिला कि उसके खाते से 34500 रुपये निकाले जा चुके हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

साफ है कि उस एटीएम में खड़े लड़के ने उक्त व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदल दिया था और उसके वहां से जाने के बाद उसके कार्ड से 34500 रुपये की बड़ी रकम निकाल ली. ऐसी सूरत में ये भी माना जा सकता है कि उस लड़के ने उसका डेबिट कार्ड पिन भी पीछे खड़े रहकर देख लिया होगा.

इस तरह की कई खबरें सामने आती हैं और फिर भी लोग सबक नहीं ले पाते जिसके चलते लोग कार्ड फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप एटीएम मशीन में कार्ड से पैसा निकाल रहे हों, आपके पीछे कोई ना हो और अगर हो तो उसे आपका डेबिट कार्ड पिन तो बिलकुल ना दिखे. अपना कार्ड तो किसी सूरत में अन्य व्यक्ति के हाथ में ना दें और कोई भी दिक्कत हो तो सीधा बैंक में जाकर शिकायत करें ना कि एटीएम में खड़े व्यक्ति से मदद लें.