मुंबई में 358 लीटर मिलावटी दूध जब्त, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने गोरेगांव पश्चिम भगत सिंह नगर और हनुमान नगर के कई इलाकों में छापा मारकर दूध की थैली में मिलावट करते हुए एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंबई: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सुबह-सुबह छापा मारकर नकली दूध बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. आरोपी नामी कंपनियों के पैकेट में नकली दूध बेचते थे. बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और एफडीए की टीम ने मिलकर दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया. जिसके तहत कई इलाकों में छापेमारी की गई . इसको लेकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने गोरेगांव पश्चिम भगत सिंह नगर और हनुमान नगर के कई इलाकों में छापा मारकर दूध की थैली में मिलावट करते हुए एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 358 लीटर मिलावटी दूध भी जब्त किया गया है.
दरअसल, क्राइम ब्रांच यूनिट 12 को दूध में मिलावट होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसके बाद क्राइम ब्रांच और एफडीए की टीम ने गोरेगांव पश्चिम भगतसिंह नगर और हनुमान नगर में छापा मारकर नामचीन कंपनियों की दूध की थैली में आरोपियों को मिलावट करते हुए पकड़ा. डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि इन लोगों के पास से अमूल, गोकुल और मदरडेयरी सहित कई नामचीन दूध की कई कंपनियों का 358 लीटर दूध जब्त किया गया है. डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
चार दिन के टेस्ट मैच करवाने के विचार पर बोले रवि शास्त्री- ICC का यह आइडिया बकवास है
जेएनयू में नहीं लिया जाएगा विंटर सेमेस्टर में सर्विस चार्ज, यूटिलिटी चार्ज में भी मिली छूट