गुडगांव: फिल्म पद्मावत को लेकर देश के कई हिस्सो में विरोध प्रदर्शन बरकरार है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पद्मावत को लेकर राजपूत समुदाय का उग्र संगठन करणी सेना ने कई जगहों पर हिंसा की और सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाया. हाल ही में गुडगांव में पद्मावत फिल्म के विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के लोगों ने एक स्कूल बस पर हमला और सरकारी बस को जला दिया.


पुलिस ने इस मामले में करणी सेना के एक नेता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही इस पद्मावत के विरोध प्रदर्शन में अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुडगांव पुलिस के प्रवक्ता रविंदर कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते हुई हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने करणी सेना के रेवाडी जिले के अध्यक्ष हरिंदर और उसके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया.


कुमार ने बताया कि एक अन्य अरोपी रोहित कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या अब 46 हो गई है. इनमें से 32 को आपराधिक मामलों में पकड़ा गया जबकि 14 को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है.