दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक 73 साल की बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल महिला के पति किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे, जब वो घर पहुंचे तो उसने देखा कि उसकी पत्नी सावित्री पांडे की लाश घर में सोफे पर पड़ी हुई है. किसी ने सावित्री पांडे की गला रेत कर हत्या कर दी थी.
बुजुर्ग महिला के पति ने पुलिस को फ़ोन किया पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. जांच में पुलिस को पता चला है कि घर से कोई भी सामान गायब नहीं है, यानी लूट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस को किसी जानकार पर हत्या का शक है.
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब निकले, दरअसल घर में दो सीसीटीवी कैमरे लगे थे एक ड्रॉइंगरूम में और दूसरा घर के बाहर दोनों ही खराब थे. पुलिस की माने तो बुजुर्ग महिला का बेटा अपनी पत्नी के साथ घर के बगल में ही रहता है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला के पति स्टॉक एक्सचेंज में डाइरेक्टर रह चुके है.