सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में देर रात जमीनी विवाद को लेकर एक 8 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
मामला सोनबरसा इलाके का है. जहां राखोटा गांव में एक 8 साल के मासूम के गोलीमार कर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता दीपक कुमार का कहना कि 6 साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि दो साल पहले भी जमीन को लेकर मेरे पिताजी विद्यानंद यादव पर गोली चलाई गई थी. जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची. बीती रात को मैं, मेरे पिताजी और और मेरा पुत्र सत्यम अपने दादाजी के साथ दरवाजे के पास सोए हुए थे. तभी अचानक देर रात अज्ञात अपराधियों ने मेरे घर मेरे पिताजी के बदले मेरे बेटे पर गोली चला दी. जिसकी वजह से मेरे बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. घटना को लेकर डीएसपी मृदुला कुमारी का कहना है कि सोनबरसा इलाके के राखोटा गांव में अज्ञात अपराधियों ने 8 साल के सत्यम को गोली मारकर हत्या कर दी. विवाद जमीन को लेकर था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी.