मथुरा: यूपी पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है. मथुरा में ऐसे ही एक एनकाउंटर के दौरान गोली 8 साल के बच्चे को जा लगी जिसकी मौत हो गई. यूपी सरकार ने राहत कोष से 5 लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने की बात कही है लेकिन बच्चे की मां को अपने लाल को ही वापस मांग रही है.


सिक्योरिटी गार्ड पिता अपने बेटे माधव को पढ़ा रहे थे. सपना था कि बेटा बड़ा होकर नाम रौशन करेगा लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था. माधव की मां लक्ष्मी ने कहा,"मैंने कोई डकैत नहीं देखा, मैंने तो पुलिसवालों को देखा. मेरे बेटे ने भला किसी का क्या बिगाड़ा था."


परिवार का आरोप
परिवार का आरोप है कि पुलिस की गोली से बच्चे की मौत हुई है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात को नहीं माना है. अब ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि उससे ही पता चल पाएगा कि गोली पुलिस की थी या नहीं.



पुलिस ने जताया घटना पर दुख
पुलिस ने इस घटना पर दुख जताया है. एसएसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी संवेदना है और वे इस घटना से दुखी हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जांच सीओ रिफाइनरी को सौंप दी गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.


ये है पूरा मामला
17 जनवरी की शाम लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस मोहनपुर पहुंची थी. दोनों तरफ से गोली चलीं, गोलीबारी के बीच आरोपी तो फरार हो गए लेकिन एक गोली बच्चे के सिर में लग गई. परिजन तत्काल बच्चे को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.