मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से करीब 84.5 लाख रुपये कीमत की चरस बरामद हुई है. रक्सौल स्थित सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार आठ किलो 450 ग्राम चरस के साथ रक्सौल शहर के कौडीहार चौक से गिरफ्तार तस्कर का नाम सिकन्दर प्रसाद यादव है.


सिकन्दर प्रसाद यादव पूर्वी चंपारण जिले के जितना थाना क्षेत्र का निवासी है. वह एक थले में 17 पैकटों में रखे उक्त चरस को लेकर पैदल पड़ोसी देश नेपाल से रक्सौल आया था. वहां बस स्टैंड में उसे यह सामान एक अन्य व्यक्ति को देना था.


उन्होंने बताया कि जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 84 लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया है.