नई दिल्ली: दिल्ली के खजूरी खास में गुरुग्राम के रायन स्कूल जैसा मामला सामने आया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में स्कूल परिसर के अंदर ही नौवीं क्लास के एक छात्र को संदिग्ध हालत में मृत पाया गया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. हालांकि ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि बच्चे की मौत कैसे हुई.


 


पुलिस ने बताया कि तुषार नाम के 16 वर्षीय लड़के को कुछ छात्रों ने बाथरूम में बेहोश पाया और उसे एक अस्पताल में ले गए. बाद में उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया. यह मामला खजूरी खास के जीवन ज्योती स्कूल का है.

 



बच्चे के चाचा ने कहा, "हमें बताया गया कि आपका लड़का बेहोश है. बच्चे की शरीर देखकर ऐसा लग रहा था कि उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ है. हम उसे लेकर एक अस्पताल में ले गए लेकिन उसने एडमिट करने से मना कर दिया. इसके बाद हम एक दूसरे अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया."


 


पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लड़के के परिजन की शिकायत के आधार पर गैर इरादत हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना के बाद लोगों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया.