नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गोली मारने की घटना आम हो है. ताजा मामला दिल्ली के बिंदापुर इलाके का है जहां 1 मार्च 2019 की शाम भरे बाजार में 2 लोगों ने इमरान नाम के युवक को गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है. घटना बिंदापुर के शुक्र बाजार की थी जहां बाजार में लगे सीसीटीवी में यह कैद हुई जिसमें साफ-साफ दिख रहा कि कैसे एक युवक कितनी आसानी से दूसरे युवक की जान का प्यासा हो जाता है.
दरअसल, इमरान नाम का एक शख्स अपनी रेहड़ी के पास था तभी अचानक दो युवक आकर उससे बहस करते हैं और थोड़ी ही देर में यह बहस एक बड़े झगड़े का रूप ले लती है. इस दौरान इमरान भी बचने के लिए सब्जी की टोकरी फेंकता है. लेकिन इसी बीच एक बदमाश हाथ में पिस्टल लिए उस पर गोली चलाता है. पहली गोली पैर में लगती है जिसके बाद इमरान भागकर बदमाश से जा भिड़ता है लेकिन बदमाश बिना देर के एक और गोली इमरान के पेट में दाग देता है. इन सब में गौर करने वाली बात है कि वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने इस खौफनाक मंजर को देखते रहते हैं और इनमें से एक भी उन बदमाशों को रोकने या पकड़ने की हिम्मत नहीं करता. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है.
गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह के हादसे अब आए दिन दिल्ली में जगह लेने लगे हैं और इनका पैटर्न एक जैसा होता जा रहा है. जहां न तो कानून का डर है, न मौके पर मौजूद लोगों की निगाह में आ जाने का डर है.
इस से ठीक कुछ दिन पहले 14 फरवरी की रात दिल्ली के ही इंद्रपुरी की एक कॉलोनी में रवि राणा और राजीव राणा नाम के दो लोगों ने पड़ोस में रहने वाले रविंदर नाम के एक शख्स को पहले तो घर में पीटा और जब मन नहीं भरा तो घर के बाहर पीट पीट कर मार डाला. यहां भी जनता तमाशबीन बनी पूरे मंजर को देखती रही लेकिन किसी ने भी रविंदर को बचाने की जहमत नहीं उठाई.
अरविंद केजरीवाल ने कहा- क्या अमित शाह और बीजेपी को सेना पर भरोसा नहीं है?
यह भी देखें