धनबाद : धनबाद में एक कलयुगी मामा ने रिश्तों को शमर्सार करते हुए ना सिर्फ अपनी 5 साल की भांजी के साथ बलात्कार किया, बल्कि उसकी जान भी लेली. धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मुंहबोले मामा डब्लू मोदी ने पड़ोस के रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.


शादी में ले जाने के बहाने दिया वारदात को अंजाम


बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल शनिवार की रात पुटकी में एक शादी समारोह था. आरोपी बच्ची को उसके घर से यह कहकर ले गया की शादी में जाना है. आरोपी हमेशा बच्ची के साथ खेलता था, उसे घुमाने ले जाता था, इसलिए बच्ची के परिजन ने बिना किसी शंका के बच्ची को तैयार कर उसे जाने दिया. घंटो बाद डब्लू वापस बच्ची के घर आया और बच्ची की मां से पूछने लगा की बच्ची कहां है.


वारदात के वक्त नशे में धुत था आरोपी


बच्ची की मां ने उसे जवाब दिया कि बच्ची तो तुम्हारे साथ ही गई थी. बच्ची की मां ने बताया की डब्लू शराब के नशे म धुत था. डब्लू के परिजन उसे उसके घर में ले जाकर सुला दिया. डब्लू नशे में इतना धुत था कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था.


बच्ची की मां और पड़ोस की तीन अन्य महिलाएं रात में बच्ची को खोजने लगी. रातभर खोजने के बाद भी बच्ची कहीं नहीं मिली. तो सुबह होने पर परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी गई.


पुलिस को मिले थे बच्ची के कपड़े

इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तफ्तीश शुरू की. कई स्थानों पर ख़ाक छानने के बाद पुलिस को तालाब के पास बच्ची की पैंट मिली. पुलिस को पूरी बात समझते देर नहीं लगी और उस पुलिस ने आरोपी डब्लू को उसके घर से धर दबोचा. पुलिस की सख्ती से पेश आने पर उसने बताया कि बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसे जंगल में फेंक दिया है.


पुलिस ने जंगल से बरामद किया बच्ची का शव


आरोपी की निशानदेही पर जंगल से बच्ची के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीँ मौके पर पहुंचे एसएसपी ने कहा कि आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल किया है. घटना स्थल से कई सबूत भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से पोक्सो एक्ट के तहत नए प्रावधान के अनुसार आरोपी को फांसी की सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.