अलीगढ़: लूट का विरोध करना युवती को पड़ा भारी, बदमाशों ने मार दी गोली
परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया जिसमें एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बदमाश के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस ने अपनी टीम लगा दी जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.
नई दिल्ली: यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार को एक युवती को लूट का विरोध करना भारी पड़ गया. ये पूरी घटना सासनीगेट थाना क्षेत्र के पला रोड की है. जहां बाहर से डिनर कर लौट रहे एक परिवार के साथ अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी जो परिवार की एक युवती को लग गई. गोली लगने से घायल युवती जमीन पर गिर गई.जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है.
परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया जिसमें एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बदमाश के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस ने अपनी टीम लगा दी है जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम कासिम है वो ऊपरकोट इलाके का रहने वाला है. जबकि उसने अपने अन्य दो साथियों के नाम चीनी और जफ़र बताया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है.
पला रोड के रहने वाले प्रमोद अपनी पत्नी,बेटे एवं बेटी के साथ कहीं बाहर डिनर करने गए थे. जब वो लोग घर वापस आ रहे थे तभी तेज अपाचे बाइक पर तीन बदमाश आकर रुके और उनके साथ छीना झपटी शुरू कर दी.गोली चलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई.