नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान में छपे जाली नोट सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स का नाम मोहम्मद मुमताज़ अंसारी है. बताया जा रहा है कि मुमताज बिहार का रहने वाला है. 48 साल का मोहम्मद मुमताज़ पश्चिम बंगाल के मालदा में जाली नोट सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का सदस्य है. इसके पास से 2 हजार रुपये के 2 लाख की रकम नकली नोट के रूप में बरामद हुए हैं.
मोहम्मद मुमताज़ के पास 2 लाख रुपये कीमत के 2 हजार के नकली नोट बरामद
दरअसल, रविवार को स्पेशल सेल की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान में छपे जाली नोट भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लाए जा रहे हैं, जिन्हें दिल्ली में भी सप्लाई किया जाना है. तुरंत एक टीम तैयार की गई और जानकारी के आधार पर टीम को दिल्ली के मिंटो रोड के पास तैनात किया गया. जहां से शक के आधार पर मोहम्मद मुमताज़ अंसारी को रोका गया और चेकिंग के दौरान उसके पास से 2 लाख रुपये कीमत के 2 हजार के नकली नोट बरामद हुए.
पूछताछ के दौरान पता चला कि मुमताज़ पिछले कई सालों से नकली नोट की सप्लाई का धंधा करता है. साल 2010 में मुमताज़ जाली नोट सप्लाई करते हुए एक बार पकड़ा भी जा चुका है. मुमताज़ को इस धंधे में उसके ही गाँव का रहने वाला हाशिम लेकर आया था.
पाकिस्तान में छापे गए हैं जाली नोट
जांच के दौरान पता चला कि ये जाली नोट पाकिस्तान में छापे गए हैं. जिनको बॉर्डर पर मौजूद मालदा के रास्ते हिंदुस्तान लाया जाता है और अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता है. नोट की क्वालिटी बेहद अच्छी है, यानी पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है. नोट बनाने में इस्तेमाल पेपर, प्रिंटिंग, कलर और स्लिवर थ्रेड बेहद हाई क्वालिटी के हैं. हालांकि, नोट के कुछ सिक्योरिटी फीचर्स गायब है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि मुमताज़ के बाकी फरार साथियों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.