एक्सप्लोरर
Advertisement
इस अफवाह को सच मानकर शख्स ने किया ब्रह्मा मंदिर में पुजारी पर हमला
अशोक मेघवाल नामक शख्स ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पवित्र स्थल में प्रवेश न करने देने को लेकर फैली अफवाह के चलते पुजारी पर हमला किया.
पुष्कर: राजस्थान के पुष्कर जिले के ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालु के भेष में आए एक शख्स ने पुजारी पर हमला कर दिया. अशोक मेघवाल नामक शख्स ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पवित्र स्थल में प्रवेश न करने देने को लेकर फैली अफवाह के चलते पुजारी पर हमला किया है.
दरअसल ब्रह्मा मंदिर में सोमवार दोपहर मंदिर की सुरक्षा को धता बताते हुए एक व्यक्ति घातक हथियार लेकर मंदिर के गर्भ गृह तक चला गया. उसने वहां प्रसाद बांट रहे पुजारी महादेव पूरी पर कातिलाना हमला कर दिया. अचानक हुई इस घटना से मंदिर में हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी ने हमला करने के दौरान कहा कि मेरा नाम डॉ. अशोक मेघवाल है, राष्ट्रपति का अपमान क्यों किया. यह कहते हुए आरोपी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पुजारी पर हमला बोल दिया. घायल महादेव पुरी को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.
ब्रह्मा मंदिर के गर्भगृह के बाहर पुजारी पर हुए हमले ने एक बार फिर ब्रह्मा मंदिर की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. एसडीम विष्णु गोयल ने बताया की आरोपी डॉ मेघवाल खफा था की राष्ट्रपति कोविंद पुष्कर ब्रम्हा ने अंदर क्यों नहीं गए उसका आरोप था की वो दलित थे इसलिए उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. हालांकि इस बात का यात्रा के दौरान ही खुलासा हो गया था की कोविंद की पत्नी सविता के पैर में दर्द के चलते उन्होंने सीढ़ियों पर ही पूजा की लेकिन अंदर नहीं गए लेकिन कोविंद की बेटी ने मंदिर में अंदर से दर्शन किये थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion