टोक्यो: जापान में एक शख्स को अपने बेटे को 20 सालों तक एक लकड़ी के पिंजरे में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक प्रसारणकर्ता 'एनएचके' के अनुसार, योशीताने यामासाकी (73) ने कहा कि उसने अपने बेटे (अब 42 वर्ष का) को पिंजरे में कैद कर रखा था क्योंकि वह मानसिक रोग से पीड़ित था और कभी-कभी उग्र हो जाता था.


पिंजरा एक मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा था और वह सांडा शहर स्थित यामासाकी के घर के बगल में एक झोपड़ी में था.जनवरी माह में यामासाकी के घर पहुंचे शहर के एक अधिकारी ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी.


जांचकर्ताओं का मानना है कि यामासाकी ने अपने बेटे को 16 साल की उम्र से ही पिंजरे में बंद कर दिया था. यामासाकी ने कथित तौर पर आरोपों को स्वीकार कर लिया है और साथ ही अधिकारियों को बताया कि वह अपने बेटे के खाने और नहाने का ध्यान रखता था.