युवक को फोन कर बुलाया और चाकू मारकर कर दी हत्या
पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सिंह ने कहा कि मोनू और विशाल को हमलावरों ने ही फोन कर मौके पर बुलाया था. इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वारसलिगंज बाजार स्थानीय थाना के समीप स्थित एक चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया है.
नवादा: बिहार के नवादा जिले के वारसलिगंज थानांतर्गत बंद पडे एक चीनी मिल परिसर में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया. पकड़ीबरावां पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू कुमार (25) के रूप में की गई है.
प्रकाश सिंह ने बताया कि इस हमले में घायल विशाल कुमार (20) को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रकाश ने बताया कि हमलावर संख्या में तीन थे और इस हमले में घायल हुए विशाल के शोर मचाने पर वे फरार हो गए.
प्रकाश सिंह ने कहा कि मोनू और विशाल को हमलावरों ने ही फोन कर मौके पर बुलाया था. इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वारसलिगंज बाजार स्थानीय थाना के समीप स्थित एक चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया है.
पकडीबरावां पुलिस उपाधीक्षक द्वारा लोगों को समझाकर सड़क जाम को समाप्त करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे.