भागलपुर: जमीन बेचने को लेकर हुआ विवाद, व्यक्ति ने भाई, भतीजे को मारी गोली
कहलगांव के सर्किल इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर रजाक ने बताया कि ये दोनों जिले के इकचारी थाना अंतर्गत रानी दियारा गांव के निवासी थे.उन्होंने बताया कि एक भूखंड बेचने के मामले को लेकर तीखी बहस के बाद आरोपी कपिल मंडल ने दोनों को गोली मार दी.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में कल देर रात एक पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई और भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि पीड़ित की पहचान पुलीस मंडल(40) और दिलीप मंडल(26) के रूप में की गई है.
कहलगांव के सर्किल इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर रजाक ने बताया कि ये दोनों जिले के इकचारी थाना अंतर्गत रानी दियारा गांव के निवासी थे.उन्होंने बताया कि एक भूखंड बेचने के मामले को लेकर तीखी बहस के बाद आरोपी कपिल मंडल ने दोनों को गोली मार दी. पीड़ितों के मांओं के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि कपिल मंडल फरार है.शवों को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्प्ताल भागलपुर ले जाया गया है. पुलिस हत्या के औरोपी कपिल की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर दबिश डाल रही हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.