(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खुद को घायल करने के लिए शूटरों को दिए पैसे, निशाना चूका और खेल खत्म
पुलिस ने कहा कि मनोज मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था. उन्होंने कहा कि मनोज ने दो शूटरों को भाड़े पर लिया था जिनका काम उस पर गोली चलाना था. शूटरों को जो गोली उसके हाथ पर चलानी थी वह गलती से उसके सीने पर जा लगी.
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास में एक शख्स ने दो शूटरों को खुद को गोली मारकर घायल करने के लिSये पैसा दिया लेकिन शूटरों की गोली गलती से उसके सीने में जा लगी और उसकी मौत हो गई. मनोज नाम का यह शख्स मादक पदार्थ बेचता था और चाहता था कि वह हमले में घायल होकर इसका आरोप अपने कारोबारी प्रतिद्वंद्वी पर लगाकर उसे फंसा दे. उसका यह दांव हालांकि उलटा पड़ गया.
पुलिस ने कहा कि मनोज मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था. उन्होंने कहा कि मनोज ने दो शूटरों को भाड़े पर लिया था जिनका काम उस पर गोली चलाना था. शूटरों को जो गोली उसके हाथ पर चलानी थी वह गलती से उसके सीने पर जा लगी.
उसे अनिल नाम के शख्स ने अस्पताल पहुंचाया जो उसका दोस्त होने का दावा कर रहा था.पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया और दो शूटरों की तलाश की जा रही है. ऐसा संदेह है कि मनोज से अलग रह रही पत्नी को भी इस साजिश की जानकारी थी और पुलिस घटना में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है.