धार: आदिवासी बहुल धार जिले की कुक्षी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. अनिता नाम की एक महिला ने एक साल की अपनी मासूम बेटी अंजना की गला रेत कर हत्या कर दी. यह घटना कुक्षी थाने के तलावड़ी गांव की है. घटना की सूचना मिलने पर कुक्षी पुलिस गांव तलावड़ी पहुंची ओर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी मां अनिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अनिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.


जानिए आखिर क्या है हनीट्रैप, कैसे फंसाया जाता है सेना के लोगों को जाल में


बताया जा रहा है कि मासूम दूध के लिए बार बार जिद कर रही थी. एक वर्षीय मासूम अंजना के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुक्षी के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस की पूछताछ में अनिता ने बताया कि अंजना बार बार दूध पीने की जिद करती थी इसलिए गुस्से में आकर उसने अपनी बेटी अंजना की धारदार हथियार से हत्या कर दी.


घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. पुलिस के अनुसार वारदात के समय पति दलसिंह काम के सिलसिले में कुक्षी गया था. जबकि चार साल की बेटी दादी रेलाबाई के साथ खेत पर गई हुई थी.