अब जबलपुर में चलती कार ने पुलिसवाले को बोनट पर घसीटा, देखिए चालक की करतूत का वीडियो
इस तरह की घटना पुलिस की सुरक्षा पर और ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. दिनदहाड़े एक कार चालक ने पुलिसकर्मी की जान को बुरी तरह से जोखिम में डाल दिया.
जबलपुर: दिल्ली और पंजाब के बाद अब मध्य प्रदेश से एक पुलिसकर्मी को चलती कार के बोनट पर घसीटने का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कार चालक पुलिसवाले को बोनट पर घसीटता हुआ ले गया. पुलिसकर्मी यातायात नियम का उल्लंघन के चलते कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चालक कार को भगा देता है. घटना 26 अक्टूबर 2020 की है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके से कार निकलने की कोशिश कर रही है, तभी एक पुलिसकर्मी कार को रुकने का इशारा करता है लेकिन चालक कार को आगे बढ़ा देता है और पुलसकर्मी कार के बोनट पर आ जाता है. फिलहाल, पुलिस ने मामले पर केस दर्ज कर लिया है.
देखिए वीडियो-
#WATCH A police personnel was dragged on the bonnet of a vehicle in Jabalpur after he attempted to stop it for violation of traffic rule. Case has been registered. (26.10.2020) #MadhyaPradesh pic.twitter.com/GEFmNgJzbJ
— ANI (@ANI) October 26, 2020
इस तरह की घटना पुलिस की सुरक्षा पर और ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. दिनदहाड़े ट्रैफिक से भरी हुई सड़क पर एक कार चालक ने पुलिसकर्मी की जान को बुरी तरह से जोखिम में डाल दिया. न केवल पुलिसकर्मी की सुरक्षा दांव पर लग गई, बल्कि आसपास सड़क पर मौजूद सहयात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता था.
जब दिल्ली में बोनट पर पुलिसकर्मी को 400 मीटर घसीटा.... 10 दिन पहले ही ऐसा मामला देश की राजधानी से भी सामने आया था. दिल्ली के धौलाकुआं के पास स्टेशन रोड पर एक गाड़ी ड्यूटी पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 400 मीटर तक घसीटती रही. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. गाड़ी धौला कुआं की तरफ से दिल्ली कैंट की तरफ बेहद तेज गति से जा रही थी. ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल महिपाल ने फैंसी नंबर प्लेट वाली ज़िग जैग दौड़ती इस कार को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने पहले गाड़ी की रफ्तार कम की और फिर अचानक से बढ़ा दी. जिसके कारण कॉन्स्टेबल महिपाल गाड़ी के बोनट पर गिर गए और जान बचाने के लिए लटक गए.
इस घटना के बाद कुछ लोगों ने पीछा करके गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया. आरोपी का नाम शुभम है जो अपने दोस्त राहुल के साथ बैठा हुआ था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पंजाब में बिगड़ैल युवक की शर्मनाक करतूत, पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटा, हुआ गिरफ्तार
दिल्लीः ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मांगा गाड़ी का पेपर, ड्राइवर ने बोनट पर बैठाकर घूमा दिया