नोएडा: 26 वर्षीय महिला की एक नाबालिग पार्किंग अटेंडेंट की कार से कुचल कर मौत हो गई. वहीं महिला के पति की हालत बेहद गंभीर है.
नोयडा पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर के कार को जब्त कर लिया गया है. इस बीच महिला के संबंधियों ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कहा कि आरोपी शख्स पार्किंग से गाड़ी निकालते वक्त गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे जा कर गर्भवती महिला और उसके पति से टकराई जिससे गर्भवती महिला की मौत हो गई.
नोएडा पुलिस के सर्किल ऑफिसर श्वेतांबर पांडे ने कहा कि रविवार की शाम नोयडा सेक्टर-18 में दोनो पति-पत्नी खरीददारी करने आए थे. इसी समय गाड़ी पार्क करने वाला एक नाबालिग शख्स गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे जा कर दंपति से टकराई जिससे महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
कार से कुचल कर गर्भवती महिला की मौत, नाबालिग चला रहा था गाड़ी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Nov 2017 01:21 PM (IST)
नोयडा पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर के कार को जब्त कर लिया गया है. इस बीच महिला के संबंधियों ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -