चेहरे पर पड़ा पानी का छींटा, गुस्साए सैलून मालिक ने कैंची से की युवक की हत्या
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों के गुस्से का पारा इतना बढ रहा है कि छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला साऊथ दिल्ली के बदरपर इलाके में सामने आया है, जहां चेहरे पर महज पानी के छीटें आ जाने को लेकर नाई की दुकान चला रहे दुकान के मालिक ने एक युवक की हत्या कर दी.
खबर है कि नाई की दुकान पर आए एक युवक ने अपने बाल संवारने के लिए सिर पर पानी लगाया जिसकी कुछ छींटे पास खड़े दुकान के मालिक पर पड़ गई और फिर कहासुनी शुरु हो गई, बस फिर क्या था दुकानमालिक ने युवक की छाती पर कैंची से वार कर डाला और आसपास के लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर डाली. घायल युवक की अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन को समीप के ही अपोलो असपताल में भर्ती कराया जहां पर पहुंचकर घायल पवन ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों भाईयों को भी भीड़ से छुटवाकर गिरफ्तार कर लिया है और इन दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है.