यूपी के बलिया में टीचर ने चौथी क्लास की छात्रा को पीटा, हुई मौत
बलिया के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की पिटाई से चौथी क्लास की छात्रा की मौत हो गई. छात्रा के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
यूपी: बलिया के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की पिटाई से चौथी क्लास की छात्रा की मौत हो गई. छात्रा के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने आरोपी टीचर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. यह मामला 5 फरवरी का है.
यह मामला रसड़ा थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार से जेवियर्स स्कूल के बाहर छात्रा का शव को रख कर परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों की माने तो छात्रा सुप्रिया वर्मा रोज की तरह गुरुवार को स्कूल गई थी और किसी बात पर टीचर रजनी उपाध्याय ने सुप्रिया को मारा जिससे सुप्रिया की हालत खराब हो गई. स्कूल प्रबंधक ने सुप्रिया के घरवालों को सूचना दे कर सुप्रिया को उनके हवाले कर दिया.
दो दबंग भाईयों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप, भाई को दी गोली मारने की धमकी
घरवाले सुप्रिया को लेकर इलाज के लिये मऊ जिला ले गए जहां लड़की का सिटी स्कैन कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सुप्रिया को ब्रेन हेमरेज हो गया है. परिजन सुप्रिया को लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ इलाज के दौरान सुप्रिया की मौत हो गई.
मामले की जांच कर रहें इंसपेक्टर जगदीश यादव ने कहा कि पूछताछ में हमे इस बात का पता चला है कि बच्ची क्लास में ड्राइंग कर रही थी और दो बार चेतावनी देने के बाद टीचर ने उसे थप्पड़ मारा था. बता दें कि इस घटना से पहले लखनऊ में भी एक ऐसा मामला सामने आया था जहां सेंट जॉन विएनी स्कूल के एक सात साल छात्र को टीचर ने दो मिनट के अंदर 50 थप्पड़ मारा था.