बाइक ओवरटेक करने को लेकर ट्रक ड्राइवर की हत्या
पुलिस ने बताया कि जिसके बाद बाइक पर सवार व्यक्तियों ने ट्रक को ओवरटेक किया और उसे रूकने पर मजबूर किया और ट्रक चालक से उनकी बहस हो गई. उन चारों ने मदनसिंह से मारपीट की और उसे ईंटों से भी मारा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है जहां रोडरेज हमले में एक कंटेनर ट्रक के 48 वर्षीय चालक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सोमवार देर शाम पालघर जिले के सपने गांव में हुई.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नागपुर निवासी 48 वर्षीय हरेंद्रसिंह मदनसिंह के रूप में की गई. आरोपी स्थानीय ग्रामीण हैं जो दो मोटरबाइकों पर सवार थे. वादा-मानोर रोड पर उनकी बाइक को ट्रक ने ओवरटेक किया. ट्रक को मदनसिंह चला रहा था.
पुलिस ने बताया कि जिसके बाद बाइक पर सवार व्यक्तियों ने ट्रक को ओवरटेक किया और उसे रूकने पर मजबूर किया और ट्रक चालक से उनकी बहस हो गई. उन चारों ने मदनसिंह से मारपीट की और उसे ईंटों से भी मारा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान योगेश पाटिल, देवेंद्र पाटिल, जयेश पाटिल और किरण भोयर के रूप में की गई है. इन सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है.