टीटीई ने मांगा वैलिड आईडी प्रूफ तो दबंगों ने चलती ट्रेन से दे दिया धक्का
पुलिस ने बताया कि छह हमलावरों में एक को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से गिरफ्तार कर लिया गया है.वह ओडिशा का रहने वाला है. वहीं,पांच अन्य हमलावर भागने में कामयाब रहे.पुलिस ने बताया कि भागे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
वेल्लोर: तमिलनाडु के वेल्लोर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जहां यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक टीटीई पर छह यात्रियों ने कथित तौर पर हमला किया और उन्हें चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया.
दरअसल , टीटीई ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों का आईडी प्रूफ चेक कर रहे थे. जहां सभी यात्री अपना पहचान पत्र दिखा रहे थे वहीं कुछ लोगों को ये बात नागवार गुजरी क्योंकि उनके पास वैलिड आईडी प्रूफ नहीं था. आईडी प्रूफ नहीं होने को लेकर टीटीई ने हमलावरों में शामिल दो लोगों से कथित तौर पर जुर्माना मांगा था. इस वजह से दंबंग हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हालांकि , टीटीई को मामूली चोट लगी क्योंकि ट्रेन कल पास स्थित कटपडी में धीमी गति से चल रही थी. टीटीई ने कटपडी रेल पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई , जिसने पड़ोसी आंध्र प्रदेश में अपने समकक्षों को अलर्ट किया.
पुलिस ने बताया कि छह हमलावरों में एक को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह ओडिशा का रहने वाला है. वहीं,पांच अन्य हमलावर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि भागे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.