ट्यूशन पढ़ाने को लेकर एक टीचर ने किया दूसरे टीचर का कत्ल
कुछ दिन पहले कुछ बच्चे विजय की ट्यूशन क्लास को छोड़कर आरूप की क्लास में शामिल हो गए थे. जिसकी वजह से विजय गुस्सा था और गुरुवार को उसने आरुप को उसके घर के सामने ही चाकू से घायल कर मार डाला.
मुंबई: मुंबई के मालवानी इलाके में एक ट्यूशन टीचर ने दुसरे ट्यूशन टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि एक ट्यूशन टीचर के क्लास से कुछ बच्चे दूसरे टीचर की क्लास में चले गए थे. दोनों टीचरों की ट्यूशन क्लास आमने-सामने ही थी.
घटना गुरुवार शाम छह बजे की है जब आरोपी विजय हरिजन ने आरूप बिस्वास पर चाकू से सिर, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में आरूप बुरी तरह से घायल हो गए, जिससे बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. आरूप अपने घर में ही ट्यूशन क्लास चलाते थे. यह घटना आरूप के घर के ठीक बहार ही हुआ.
इस मामले में पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय का आरूप से पहले ही विवाद था. इस घटना से कुछ दिन पहले कुछ बच्चे विजय की ट्यूशन क्लास को छोड़कर आरूप की क्लास में शामिल हो गए थे. जिसकी वजह से विजय गुस्सा था और गुरुवार को उसने आरुप को उसके घर के सामने ही चाकू से घायल कर मार डाला.
फिलहाल आरोपी विजय को मालवणी पोलिस ठाणे ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विजय के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है.