मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल शाम चलती कार में एक महिला से कथित रूप से गैंगरेप किया गया. हद तो तब हो गई जब दबंगों ने महिला के साथ आए बच्चे को चलती कार से बाहर फेंक दिया. बच्चे को बाहर फेंकने के बाद महिला के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया.


गैंगरेप के बाद महिला को भी चलती कार से फेंका बाहर


रोड पर गिरे बच्चे को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. नगर पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया कि इसके बाद जिले के छापर क्षेत्र में 26 वर्षीय पीड़िता को भी कार से बाहर फेंक दिया गया.


ओमबीर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.


नौकरी का लालच देकर मिलने बुलाया था


सिंह ने कहा कि पीड़िता ने होश में आने के बाद रिपोर्ट दर्ज करायी. शिकायत में उसने बताया कि आरोपी आर के मेहता नामक व्यक्ति ने नौकरी का लालच देकर उसे बुलाया था. उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर मेहता और उसके एक दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया.