पणजी: गोवा में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने के बाद उसके शव के तीन टुकड़े कर दिए. पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस मामले में महिला के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया गया. महिला ने अपने साथियों की मदद से शव के तीन टुकड़े करने के बाद उसे दफना दिया.पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कल्पना बसु, सुरेश के, पंकज पवार और अब्दुल शेख के रूप में हुई है.पुलिस निरीक्षक रविंद्र देसाई ने कहा कि सड़ चुके शव को बुधवार को पणजी से लगभग 100 किमी दूर दूधसागर झरने के पास स्थित जंगल से बरामद किया गया.


देसाई ने कहा, "कल्पना ने झगड़े के बाद अपने पति की हत्या कर दी, जो एक मजदूर था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शव के तीन टुकड़े किए और उसे दूधसागर झरने के पास स्थित जंगल में दफना दिया."


पुलिस ने बताया कि यह हत्या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में की गई थी. देसाई ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शव के दफनाए जाने की जगह के बारे में जानकारी दी.