महिला को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा मंहगा, मिलने बुलाकर किया गैंगरेप
बोकारो की एक महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्त बने एक व्यक्ति और उसके चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उनपर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.
रामगढ़: महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला झारखंड के बोकारो जिले का है जहां एक महिला का उसके सोशल मीडिया के दोस्तों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. दरअसल बोकारो की एक महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्त बने एक व्यक्ति और उसके चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उनपर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.
पुलिस के सामने कल दर्ज कराएई गई शिकायत में महिला ने कहा है कि 13 अप्रैल का उसके साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया.
रामगढ़ के एसडीपीओ ने राधा प्रेम किशोर ने बताया कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड की निवासी महिला ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उसे एक व्यक्ति मिला और वे फोन पर बात करने लगे.
महिला ने दावा किया कि उसने उसे 13 अप्रैल को गोला में मिलने को कहा और वह सहमत हो गई. जब वे मिले तब वह व्यक्ति उसे बोकारो जिले के महुआटांड थाना अंतर्गत एक गांव ले गया जहां पर उसने और उसके चार दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया.