यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को इन दिनों अपनी जान की फ़िक्र हो रही है. जिसको लेकर उन्होंने यूपी के प्रमुख सचिव को एक पत्र भी लिखा है. दरअसल, कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी ने अपने पत्र में लिखा है कि उनको ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह से जान का खतरा है और उन्हें उस जेल से हटाकर किसी दूसरी जेल में भेजा जाये. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कौन है ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, जो अब्बास अंसारी की मौत का कारण बन सकते हैं. आइये आपको विस्तार से बताते हैं ध्रुव सिंह के बारे में.
कौन है ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह
लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड का मास्टरमाइंड ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है. अजीत सिंह हत्याकांड के अलावा बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश उर्फ सीपू सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का आरोप भी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पर है, जिसका मामला अभी चल रहा है. मुख्य रूप से ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पहचान जौनपुर के बाहुबली माफिया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के शूटर के रूप में हुई. वर्ष 2021 में ध्रुव सिंह को अरेस्ट किया गया था. जिसके बाद से वो कासगंज की जेल में बंद है. यहीं पर अब्बास अंसारी भी बंद है. ध्रुव सिंह को आजमगढ़ का गैंगस्टर भी कहा जाता है.
क्यों डर रहा अब्बास अंसारी
बाहुबली बृजेश सिंह और धनंजय सिंह से मुख्तार अंसारी के परिवार की खूनी कलह है. ये एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं. बीते कई दिनों पहले दोनों पक्षों के बीच कई बार आमना-सामना भी हो चुका है, जिसकी खबरें चर्चा में रही हैं. वर्तमान में दोनों पक्षों के बाहुबली लोग एक ही जेल में बंद हैं. इसी डर के चलते अंसारी परिवार ने यूपी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.