जयपुर: राजस्थान के कोटा में एक 'करोड़पति' कर्मचारी को पकड़ा गया है. कानूनगो के पद पर तैनात कर्मचारी को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया है. उसने जमीन के कागज पर नाम बदलने के लिए रंगे हाथों दबोचा गया था. जब उसकी तालाशी हुई तो लोगों की आंखें ही फटी रह गईं.


सोना, आधा दर्जन प्लॉट, दो मकान और तीन दुकान


लॉकर से 10 लाख रुपए का सोना मिला है, जबकि आधा दर्जन प्लॉट, दो मकान और तीन दुकानों के बारे में अब तक जानकारी मिली है. एसीबी अधिकारी भी रिश्वतखोर की संपत्ति देखकर चकित हैं. अभी तक करोड़ों की संपत्ति का पता चल चुका है और जांच अभी भी जारी ही है.


अधिकारियों ने बताया है कि इस समय आरोपी कानूनगो का वेतन करीब 60 हजार रुपए है. लेकिन, जो संपत्ति उसके पास से मिली है उसे देखकर यही लग रहा है कि वह काफी समय से रिश्वत ले रहा है. बहरहाल इस बारे में जांच की जा रही है. इसकी सभी अचल संपत्तियां शहर के पॉश एरिया में हैं.


वह ब्याज पर पैसे उधार दिया करता था


यही नहीं एसीबी को यह जानकारी भी मिली है कि वह ब्याज पर पैसे उधार दिया करता था. अधिकारियों को उसके पास से रजिस्टर मिला है. उसके पास से बरामद सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी के पास कोई पैतृक संपत्ति नहीं है.


आरोपी के रिटायरमेंट में अभी पांच साल का समय बाकी है. एसीबी ने पूर्व सूचना के आधार पर जाल बिछाया औऱ फिर इसे रंगे हाथों पकड़ा. इसने एक परिवार को धमकी दी थी कि यदि 10 हजार रुपए नहीं मिले तो वह जमीन के कागज में नाम बदल देगा. उन्हें जेल भेज दिया गया है. साथ ही विभाग अपनी जांच कर रहा है.


यह भी पढ़ें: 


विदेश जाने की इच्छा में कर ली 'शादी', कनाडा जाकर लड़की ने बदल 'मन' तो गई जान


चार दोस्तों की जिंदगी लील गया तेज रफ्तार ट्रक, सेना भर्ती की तैयारी करते थे