जम्मू: नगर निगम के पूर्व कमिश्नर के घर पर ACB का छापा, करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा
एसीबी ने पूर्व नौकरशाह कुलदीप खजुरिया के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. इस मामले में छापेमारी की गई.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नगर निगम के एक अधिकारी के खिलाफ आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने जम्मू नगर निगम के पूर्व कमिश्नर कुलदीप खजुरिया के जम्मू स्थित घर और उनके 6 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एसीबी ने करोड़ों रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की. एसीबी ने पूर्व कमिश्नर के चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा वाले ठिकानों पर भी छापेमारी की.
कुलदीप खजुरिया दिसंबर 2016 में जम्मू कश्मीर में ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद से रिटायर हुए थे. इससे पहले खजुरिया पुंछ से डिप्टी कमिश्नर, आवास और शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव, शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक, जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाईस चेयरमैन और जम्मू नगर निगम का कमिश्नर भी रह थे.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता और यातायात प्रभारी की बीच सड़क पर नोंकझोक का वीडियो वायरल
एसीबी ने कुलदीप खजुरिया के जम्मू के त्रिकुटा नगर में स्थित घर समेत 6 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एसीबी को 50 तोला सोने के गहने, 10 करोड़ की कीमत वाली जमीन, फ्लैट्स और फैक्ट्रियों के दस्तावेज, बार और रेस्टोरेंट के दस्तावेज, 40 लाख रुपये के एफडीआर और बेनामी सम्पतियों के दस्तावेज मिले.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट, 12 घंटे में 150 अपराधी गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने जम्मू समेत तीन अन्य राज्यों में भी छापेमारी की. जहां आरोपी अधिकारी और उनके रिश्तेदारों के नाम संपत्ति थी. एसीबी ने आरोपी अधिकारी के नोएडा के एक फ्लैट, चंडीगढ़ के एक फ्लैट के साथ और जगहों पर छापेमारी की. दस्तावेजों की छानबीन में पाया गया कि आरोपी अधिकारी के पास 3 फैक्ट्रियां हैं. इसके साथ ही अधिकारी के जम्मू और सांबा इलाके में 1 एकड़ जमीन है.