नशे में धुत बीजेपी नेता के बेटे ने 4 लोगों को कुचला, दो की मौत
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया.
जयपुर: गांधीनगर में नशे में धुत्त एक आदमी ने स्कॉर्पियो से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं. चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी नशे में धुत्त था. नशे में होने के कारण वो बहुत तेज़ गाड़ी चला रहा था. हादसा करीब 12 बजे हुआ जब अचानक ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई. गाड़ी निकालने की कोशिश में आरोपी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल डाला.
आक्रोशित भीड़ ने की आरोपी से मारपीट
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया. पुलिस ने मामले में आरोपी भारत भूषण को गिरफ्त में ले लिया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.
आरोपी भारत भूषणबीजेपी नेता का बेटा है आरोपी
ड्रिंक और ड्राइव के मामले में चार लोगों को कुचलने वाला आरोपी भारत भूषण मीना राजस्थान के करोली जिले के बीजेपी नेता बद्री प्रसाद मीना का बेटा है. वहीं जिस स्कॉर्पियो से आरोपी ने लोगों को कुचला वो एक्सीडेंट से पहले थाने में खड़ी थी. गाड़ी के अंदर राजस्थान बीजेपी का विजिटिंग कार्ड भी मिला है. इसके अलावा गाड़ी के पीछे तरफ बीजेपी का एक बड़ा स्टीकर लगा था, जिसे फाड़ दिया गया है. स्टीकर फाड़ दिए जाने के बाद भी उसके कुछ हिस्से बचे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में आगे की तरफ एक कैमरा लगा है, जिसमें वीडियो रिकॉर्ड होता रहता है. इस कैमरे का मेमोरी कार्ड पुलिस के पास ही है. फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.