लखनऊ : यूपी में रायबरेली के अपटा गांव में दो गुटों में हुई हिंसा में पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा विवाद प्रधान के चुनाव को लेकर शुरू हुआ था. पिछले सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे के करीबी मनीष मिश्र गांव में आए थे और मौजूद प्रधान के बेटे राजा यादव से उनकी बहस हुई थी. इसके बाद ही दोनों गुट भिड़ गए और पांच लोगों की जान चली गई.


मामूली कहा सुनी से शुरू हुए विवाद में 5 की जान चली गई थी


रायबरेली के ऊंचाहार में पड़ने वाला अपटा गाँव में दो गुटों में मामूली कहा सुनी से शुरू हुए विवाद में 5 की जान चली गई थी. वर्चस्व और रंजिश के इस जंग में आरोपी सपा के पूर्व रोहनिया ब्लाक प्रमुख शिव कुमार यादव व प्रधान बेटों के खिलाफ पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया था. मामले की गंभीरता देखते हुए गाँव में कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई थी.





बीजेपी और विपक्ष की सपा के वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया


दरअसल, ऊंचाहार के इस गांव में प्रधानी के चुनाव से शुरू हुआ रंजिश का खेल सीधे सत्तासीन बीजेपी और विपक्ष की सपा के वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया. गांववालों की माने तो प्रधान बीजेपी समर्थक है. विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य (जो कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद के बेटे है) का खुल कर समर्थन किया, लेकिन वो चुनाव हार गए.

दोनों ने पक्षों ने थाने से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायतें कीं


यहां से सपा के मनोज पांडे विधायक चुन लिए गए. इस चुनावी रंजिश में कई बार दोनों ने पक्षों ने थाने से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायतें कीं. लेकिन, प्रशासन ने इसे हमेशा हाई प्रोफाइल मामला मानते हुए हस्तक्षेप नहीं किया. घटना सोमवार की शाम की है जब सफारी सवार मनीष मिश्र (पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान सपा विधायक मनोज पांडेय का करीबी) अपने 5 साथियों के साथ गांव के पास पहुंचा.


वहां मौजूद लोगों ने ऊंचाहार थाने फोन कर के सूचना भी दी


मौजूदा प्रधानपुत्र राजा यादव से उनकी बहस हो गई. मामला बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने ऊंचाहार थाने फोन कर के सूचना भी दी. लेकिन, मामले को हल्का समझ कर मौजूदा कोतवाल ने वहां जाने की जहमत नहीं उठाई. देखते देखते मामला बढ़ता चला गया. दोनों पक्षों की ये कहासुनी बढ़ते बढ़ते हाथापाई और फिर गोलीबारी में बदल गई. इसबीच सफारी सवार 6 लोगों में से 5 की हत्या कर दी गई. वाहन को भी आग लगा दी गई.