नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के कसौली में महिला अधिकारी शैलबाला की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी होटल मालिक विजय कुमार को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी विजय कुमार ने हैरान करने वाला बयान दिया है. विजय कुमार ने कहा है कि मुझे गोली चलाने का नहीं बल्कि अपने होटल के गिरने का दुख है.


हुलिया बदल लिया था- इसलिए पहचान हुई दिक्कत
सूत्रों के मुताबिक विजय कुमार ने अपना हुलिया बदला हुआ था. पहले इसकी मूछे थी जो उसने मुंडवा दी थीं. बाल भी छोटे छोटे करवा लिए थे. शुरुआत में पुलिस को इसे पहचाने में दिक्कत भी हुई.


भगवान से कर रहा था 'शिकायत'
पूछताछ में यह भी पता चला कि वो भगवान कृष्ण का भक्त है, इसीलिए छिपने के लिए वृंदावन गया. पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया जब वो मंदिर से बाहर आ रहा था. जानकारी के मुताबिक उसने हाथ जोड़कर भगवान से कहा कि मेरा क्या कसूर था, मेरा होटल क्यों टूटा?


इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
महिला अधिकारी शैलबाला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध होटल के खिलाफ कार्रवाई करने गईं थीं. विजय कुमार को आज दोपहर दो बजे सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा. विजय कुमार के खिलाफ धार 302,307,353 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है.


दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ा गया
दिल्ली की क्राइम ब्रांच की मदद से हिमाचल पुलिस ने आरोपी को यूपी के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक विजय कुमार एक मई को हत्या के बाद हिमाचल के कसौली से भागकर दिल्ली आया था और उसके बाद लगातार जगह बदल रहा था.


विजय कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
विजय कुमार की लोकेशन दिल्ली की आ रही थी इसलिए हिमाचल पुलिस ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया. आरोपी विजय लगातार फ़ोन से अपने एक परिचित से बात कर रहा था और हिमाचल पुलिस उसके फ़ोन को ट्रेस कर रही थी.


परसों विजय कुमार दिल्ली में था लेकिन उसकी लोकेशन एक बार फिर बदल गई, वो भाग कर मथुरा आ गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हिमाचल पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी. परसों रात विजय कुमार की लोकेशन मथुरा की एक रिफाइनरी के पास थी, इसके बाद फ़ोन बंद हो गया.


गुरुवार को उसका फ़ोन फिर से चालू हुआ और उसकी लोकेशन वृंदावन पता चली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हिमाचल पुलिस ने जाल बिछाया और विजय कुमार को वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया.


एसएसपी पर गिरी गाज, पद से हटाए गए
कसौली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने गई अधिकारी की गोली मारकर हत्या के मामले में सोलन के एसपी पर गाज गिरी है. सोलन के एसपी मोहित चावला को पद से हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक एसएसपी मोहित कुमार को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है. मोहित कुमार का चार्ज फिलहाल एएसपी को दिया गया है.