मुंबई: जहरीले कोबरा के साथ तस्वीर खिंचाना, वीडियो बनाकर सोशले नेटवर्किंग वेबसाइट में अपलोड करना श्रुति उलफत के लिए महंगा साबित हुआ. श्रुति टीवी कार्यक्रम 'नागर्जुन एक योद्धा' में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं जो 'नाग लोक' की कहानी है.

वन विभाग ने श्रुति उलफत पर बिना इजाज़त कोबरा को हाथ में पकड़ने, गले में फांदकर तस्वीर खिंचाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफतार किया. हालांकि गुरुवार को अदालत ने श्रुति को जमानत पर रिहा कर दिया था.



बताया जा रहा है कि वीडियो अक्टूबर 2016 में 'नागार्जुन' सीरियल के प्रमोशन के लिए बनाया गया था. जिसके बाद श्रुति ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह वायरल हो गया.