नई दिल्ली: हैदराबाद की घटना के बाद पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अधिक गंभीर हो गई है. दिल्ली एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. महिला संबंधी मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.


महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास रणनीति बनाई है. इन अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए क्विक एक्शन टीम बनाई गई है ताकि सूचना पर तुरंत पहुंच कर पीड़िता को मदद दी जा सके.


इन घटनाओं के पैटर्न पर और अधिक जानकारी जुटाने के लिए इसका अध्ययन किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने कुछ कदम आवश्यक तौर पर तुरंत भी उठाए हैं. इनमें पुलिस कर्मियों को ऐसे स्थानों पर गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया जहां आपराधिक घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे प्वाइंटों को चिन्हित कर वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी.


विभिन्न विभागों के दफ्तरों के आसपास संदिग्ध स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती और सुनसान स्थानों पर पुलिस की पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. पुलिस कंट्रोल रूम को और अधिक उपयोगी बनाने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं ताकि शिकायत मिलने पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर सके.


पुलिस इस बात पर भी ध्यान दे रही है कि महिला संबंधी अपराध में जेल जा चुके और जमानत पर रिहा लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए. पुलिस की कोशिश घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करने की है.