नई दिल्ली: जेएनयू के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में भी एक प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. डीयू में छात्रों के एक समूह ने गुरूवार को विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया और रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर उन्हें हटाने की मांग की.


हालांकि, प्रोफेसर ने आरोपों को आधारहीन बताया है. उन्होंने कहा कि यह उनकी पेशेवर जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है. प्रोफेसर ने कहा, ‘‘मैंने कई शिक्षकों से उनकी गैर हाजिरी को लेकर सवाल किया है. मेरे सहकर्मियों की अपनी आकांक्षाएं हैं और वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अगर वे काम पर नहीं आएंगे तो आप विभाग कैसे चला सकते हैं. वे छुट्टी के बारे में सूचना नहीं देते हैं, न ही वे फोन कॉल उठाते हैं.’’


प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति को प्रोफेसर के खिलाफ हाल में शिकायतें की गई थी. उन्होंने कुलपति को भीपत्र लिखा है. एक प्रदर्शनकारी छात्र ने बताया कि प्रोफेसर ने छात्राओं पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां की हैं.