एक्सप्लोरर
Advertisement
मंडप से सीधे हवालात पहुंचा दहेज लोभी बीएसएफ जवान, दुल्हन ने दिखाई दिलेरी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के लिए मंडप सज चुका था. मेहमान आयोजन का आनंद ले रहे थे. उसी समय दूल्हे राजा रूठ कर बैठ गए. मामला लगातार उलझता गया. लेकिन, जैसे ही दुल्हन को यह पता चला कि दूल्हा दहेज के लिए रूठा है तो उसने उठाया एक बड़ा कदम. उसने सीधे दूल्हे को मंडप से हवालात पहुंचा दिया. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है.
लड़की वाले दूल्हे राजा का पैर पकड़ने के लिए तैयार थे
लड़की वाले दूल्हे राजा का पैर पकड़ने के लिए तैयार थे. लेकिन, दूल्हे राजा अपनी जिद पर अड़े थे. इन्हें दहेज में दो लाख रुपए चाहिए थे औक लड़की वाले इज्जत की दुहाई दे रहे थे. लेकिन, दूल्हे राजा कुछ भी सुनने के लिए राजी नहीं है. जब दूल्हे राजा शादी के लिए राजी नहीं हुए तो दुल्हन ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया कि साहब अपने सारे संबधियों के साथ सीधे हवालात पहुंच गए.
विजय माल्या लोन मामला : किंगफिशर एयरलाइन, बैंक के 9 कर्मचारियों को जेल भेजा
इनकी शादी बीएसएफ के एक जवान दीपक से तय हुई थी
ग्वालियर की रहने वाली दीप्ति की मानें तो इनकी शादी बीएसएफ के एक जवान दीपक से तय हुई थी. पूरे घर में जश्न का माहौल था. बारातियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी की गई थी. लेकिन, शादी से ठीक पहले दीपक ने ड्रामा शुरु कर दिया. दीप्ति के मुताबिक बारात जैसे ही द्वार पर लगी दीपक के दोस्तों ने हर्ष फायरिंग शुरु कर दी. घरवालों ने उन्हें रोका तो वो मारपीट करने लगे.
इस बात की जिद पर अड़ गया कि उसे 2 लाख रूपए चाहिए
जैसे-तैसे बुजुर्गों ने मामले को संभाला तो दीपक इस बात की जिद पर अड़ गया कि जब तक उसे 2 लाख रूपए नहीं मिलेंगे वह शादी नहीं करेगा. दीप्ति के मुताबिक वो बड़ी देर तक दूल्हे दीपक का ड्रामा देखती रही. उसके घरवाले दीपक के सामने गिड़गिड़ा रहे थे और वो उन्हें जलील कर रहा था. बिना दो लाख रुपए लिए वो किसी भी तरह शादी के लिए राजी नहीं था.
हवस का शिकार नहीं बना पाए तो चलती ट्रेन से फेंका, रातभर पटरी पर कराहती रही महिला
फिर इसने दीपक को सबक सिखाने का फैसला कर लिया
आखिरकार इससे रहा नहीं गया और फिर इसने दीपक को सबक सिखाने का फैसला कर लिया. दीप्ति के मुताबिक इसके कहने पर घरवालों ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. और दूल्हे राजा अपने सगे संबधियों के साथ शादी के मंडप से सीधे हवालात पहुंच गए. दहेज के लोभी दूल्हे को हवालात पहुंचाकर दीप्ति ने जो हिम्मत दिखाई, पडोसी भी उसकी दाद दे रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion