आगरा: लेन-देन को लेकर हुई कहा-सुनी में आगरा के चित्राहट थाना क्षेत्र के एक गांव में भांजे ने अपने मामा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने लोगों की मदद से आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि इटावा के अहेरीपुर निवासी छवि मोहन शुक्ला अपनी चित्राहट क्षेत्र के कचौराघाट गांव अपने बहन के घर आए हुए थे. मंगलवार देर रात भोजन के बाद उनकी अपने भांजे अंकित से फ्रिज को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद भांजे ने कुल्हाड़ी से मामा की हत्या है.
दरअसल छवि मोहन शुक्ला ने अंकित को पिछले साल एक फ्रिज दी थी. उसने उसी फ्रिज को अंकित से वापस मांगा. लेकिन अंकित फ्रिज देने के लिए राजी नहीं हुआ और उसके एवज में छवि से उधारी के 11 हजार रुपये वापस करने को कहा. इस पर छवि ने किसी भी उधारी की बात से इंकार किया. जिसको लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी बढ़ गई. तभी गुस्से में अंकित घर के अंदर से कुल्हाडी उठा लाया और अपने मामा छवि मोहन पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी.
वारदात को अंजाम दे कर अंकित भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया. चित्राहट थाना के प्रभारी ने बताया कि मामा की हत्या में अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.
कहा-सुनी में भांजे ने मामा को कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
एजेंसी
Updated at:
16 Mar 2018 10:17 AM (IST)
लेन-देन को लेकर हुई कहा-सुनी में आगरा के एक गांव में भांजे ने अपने मामा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -