फर्जी कागजात से हासिल किया सिम कार्ड, फिर खाते से निकाल लिए 75 लाख
अहमदाबाद : डिजीटल दुनिया में अगर आप सतर्क नहीं हैं तो यहां अपराध का शिकार जल्दी हो सकते हैं. साइबर अपराधी घात लगाकर बैठे हुए हैं और जरा सी चूक पर लाखों पर हाथ साफ कर ले रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद में ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यहां अज्ञात साइबर चोरों ने एक उद्योगपति के बैंक खाते से 75 लाख रूपये अन्य बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिये.
नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बनाए डुप्लीकेट सिम कार्ड
चोरों ने इसके लिए उद्योगपति के नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए उसका डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया. उसके बाद उसके बैंक से वनटाइम पासवर्ड तक अपनी पहुंच बना ली. शिकायतकर्ता दीपक अग्रवाल ने अहमदाबाद पुलिस की साइबर इकाई में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि गत शुक्रवार को उनका मोबाइल सिम अचानक बंद हो गया.
यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग के लिए मांगे ज्यादा पैसे, नहीं मिले तो भेजे अश्लील संदेश
बैंक खाते से पैसे 19 अलग अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किये
जब उन्होंने अपने मोबाइल सेवा प्रदाता से इसके बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने एक नये सिम कार्ड के लिए अनुरोध किया था जबकि अग्रवाल ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था. अग्रवाल ने जब अपने ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स खाते की जांच की तो वह यह देखकर चौंक गए कि उनके बैंक खाते से पैसे 19 अलग अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किये गए हैं. इन खातों में अधिकतर बैंक खाते दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के हैं.
ऐसा बैंक से ओटीपी हासिल करने के लिए किया
उन्होंने प्राथमिकी में कहा, ‘साइबर चोरों ने बैंक में पंजीकृत मेरा मोबाइल नम्बर का डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल किया. उन्होंने ऐसा बैंक से ओटीपी हासिल करने के लिए किया ताकि वे कॉपरेरेट नेट बैंकिंग सूची में लाभार्थियों को जोड़ सकें. उन्होंने ट्रांसफर सोमवार के लिए तय किया जब सभी ट्रांसफर एक बार में संसाधित हो गए.’
यह भी पढ़ें : 'लाइक' पर पैसा देने का वादा निकला फर्जीवाड़ा, 37 अरब का गड़बड़झाला
27 प्रयासों के जरिये कुल 1 करोड़ 05 लाख रुपए ट्रांसफर किये
27 प्रयासों के जरिये कुल 1 करोड़ 05 लाख रुपए ट्रांसफर किये गए. गलत लेनदेन की जानकारी के चलते करीब 25 लाख रुपए उनके खाते में वापस आ गए. पुलिस ने कहा कि उसने इन सभी 10 खातों पर रोक लगा दी है जिसमें पैसे ट्रांसफर किये गए थे. आगे की जांच जारी है.