अलीगढ: नकल के लिए कुख्यात अतरौली क्षेत्र में बोर्ड के एग्जाम की कॉपियां लिखते हुए पुलिस ने 62 छात्र छात्राओं को पकड़ा है. ये सभी लोग एक कमरे में बैठ कर सामूहिक रूप से कॉपियों को लिख रहे थे. उसके बाद ये कॉपियां विभिन्न परीक्षार्थियों की कॉपियों से बदली जानी थीं.
ये मामला थाना अतरौली के नगला तेवथु स्थित बोहरे किशनलाल शर्मा इंटर कॉलेज का है जहां इंटरमीडिएट केमिस्ट्री का पेपर चल रहा था. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के एक बाबू के भाई की सरपरस्ती में ये गोरखधंधा चल रहा था. हालांकि पुलिस फिलहाल आरोपीयों से थाने में पूछताछ कर रही है. अतरौली, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह एवं उत्तर प्रदेश के बेसिक माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का क्षेत्र है.
इस बार उत्तर प्रदेश में बोर्ड के पपेरों में नक़ल रोकने के सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, उसके बाद भी अतरौली क्षेत्र में बोर्ड के पपेरों में नक़ल करने या कॉपियां बदलने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. एसडीएम अतरौली और सीओ अतरौली की संयुक्त टीम ने अतरौली थाना क्षेत्र में नगला तेवथु स्थित एक कमरे पर छापा मारा.
यहाँ पुलिस को तीन लड़कियां सहित 62 लोग, बोर्ड की इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए मिले. ये सभी कॉपियां पेपर के बाद विभिन्न परीक्षार्थियों की कॉपियों से बदली जानी थीं. पुलिस सभी को थाना अतरौली ले आई जहाँ लड़कियों को परिजनों की उपस्थति में बांड पर साइन करवा का जाने दिया जबकि अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है.
एसएसपी अलीगढ़ ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर छापा मारा गया तो वहां नकल का कारोबार चलता मिला. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.